'मैं चाहता हूं की तुम सभी 14 मैच खेलो', तीन साल में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज पर रिकी पोंटिंग ने जता (Image Source: Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2022 की शानदार शुरूआत की, लेकिन उसके बाद टीम का सफर उतार-चढ़ाव वाला रगा है। टीम ने फिलहाल सात मैच में से तीन में जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है औऱ 23 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
बता दें कि पिछले तीन सीजन कुलदीप केकेआर की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने सिर्फ 5 विकेट चटकाए थे। 2021 आईपीएल में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
अब कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि कैसे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने उनका जोश बढ़ाया, जिससे उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली।