साथी खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान लानी था जो मैंने कर दिखाया- सुरेश रैना
कार्डिफ में सुरेश रैना ने शतकीय पारी खेल टीम की टेस्ट मैंच की करारी हार का बदला
कार्डिफ/नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । कार्डिफ में सुरेश रैना ने शतकीय पारी खेल टीम की टेस्ट मैंच की करारी हार का बदला लिया और इंग्लैंड पर दूसरे एकदिवसीय मैंच में 133 रनों के अंतर से शानदार जीत हासिल करने में बड़ा योगदान दिया। उनके लिए यह विशेष पारी थी क्योंकि उन्हें टेस्ट मैंचों की हार को भुलाकर साथी खिलाड़ीयों के चेहरों पर मुस्कान लाना था और वे ऐसा करने में कामयाब भी रहे ।
लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद भारत को अगले 3 मैचों में करारी शिकस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी थी। लेकिन रैना की 75 गेंद में 100 रन की पारी से मेहमान टीम ने बुधवार को कार्डिफ में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि मुझे अपने साथी खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान लानी थी। मैं खुश हूं कि मैं यह कर सका। टीम का माहौल इस समय काफी अच्छा है और मुझे उम्मीद है कि हम बचे हुए मैचों में यही प्रदर्शन जारी रखेंगे। वहीं अपनी इस शतक से काफई खुश नज़र आये और रैना ने कहा कि तीन साल में पहली वनडे वनडे सेंचुरी लगाकर सचमुच अच्छा महसूस हो रहा है। वर्ष 2010 के बाद यह रैना की पहली वनडे सेंचुरी थी और भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर पहली बार उन्होंने वनडे सेंचुरी लगाई।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र