Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने किया जॉर्ज बेली से हुई बात का खुलासा,बताया ऑस्ट्रेलिया ने World Cup फाइनल में पहले गेंदबाजी क्यों चुनी थी?

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद चौंकाते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया था,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 23, 2023 • 16:15 PM
I was shell shocked by Australia's tactics in final says Ravichandran Ashwin
I was shell shocked by Australia's tactics in final says Ravichandran Ashwin (Image Source: Google)
Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद चौंकाते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया था, वहीं रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर वो टॉस चुनते तो बल्लेबाजी ही चुनते। अब भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पहले गेंदबाजी क्यों चुनी थी। 

अश्विन ने बताया कि मैच के दौरान उनकी बात ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली से बातचीत हुई थी और उन्होंने गेंदबाजी करने के फैसले के पीछे का कारण बताया था। 

Trending


अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया, “ ऑस्ट्रेलिया ने मुझे पूरी तरह चौंका दिया।  मिड इनिंग्स के दौरान मेरी जॉर्ज बेली से बातचीत हुई थी। मैंने उनसे पूछा कि आप लोगों ने पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं कि जैसा आप करते हैं। उन्होंने जवाब दिया, हमनें यहां पर बहुत आईपीएल और द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं। लाल मिट्टी विघटित होती है लेकिन काली मिट्टी नहीं। लाल मिट्टी पर ओस का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन काली मिट्टी दोपहर में अच्छा टर्न देती है और रात में लाइट्स के दौरान यह कंक्रीट बन जाती है और टर्न नहीं होता। यह हमारा अनुभव है।”

फाइनल मुकाबले में पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिली थी, जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे। केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा किसी और खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं आए। वहीं जब लाइट्स में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बल्लेबाजी करने उतरी तो गेंद ने टर्न लेना बंद कर दिया। फिर ट्रेविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को छठा वर्ल्ड कप खिताब जिताया। 

Also Read: Live Score

अश्विन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए लीग मैच के बाद उन्हें बाकी मुकाबलों में मौका नहीं मिला था।


Cricket Scorecard

Advertisement