श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की नाबाद अर्द्धशतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। रविचंद्नन अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने भी 29 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो कुछ हुआ उसने भारतीय टीम के फैंस को और गुस्सा दिला दिया था।
दरअसल, बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने जैसे ही विराट कोहली को आउट किया बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने विराट कोहली को एक गर्मजोशी वाला सेंड ऑफ दिया जिसके बाद विराट कोहली नाराज हो गए और उन्हें बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़ते हुए देखा गया। इस घटना ने मैच के तीसरे दिन काफी सुर्खियां बटोरी। विराट का गुस्सा देखने के बाद पत्रकार ये जानने के लिए उत्सुक थे कि वास्तव में क्या हुआ था।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आए और पत्रकारों ने जब उनसे इस घटना के बारे में पूछा तो उनके पास इस घटना का कोई जवाब नहीं था और उनका जवाब सबको हंसने पर मजबूर कर गया। ये घटना 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई थी। कोहली 22 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे।