ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में संपन्न क्रिकेट विश्व कप के दौरान दिखाया कि वो बिना फुटवर्क के भी विरोधी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और अब मैक्सवेल ने आईपीएल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। मैक्सवेल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) वो आखिरी टूर्नामेंट होगा जिसमें वो रिटायर होने के बाद भी खेलेंगे।
मैक्सवेल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "आईपीएल संभवत: मेरे द्वारा खेला जाने वाला आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं तब तक आईपीएल खेलूंगा जब तक मेरे पैर चलेंगे। मैं इस बारे में बात कर रहा था कि मेरे पूरे करियर में आईपीएल मेरे लिए कितना अच्छा रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं, जिन कोचों के साथ मैंने खेला है, वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिनके साथ आपको कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिलता है। आप दो महीने से एबी (डिविलियर्स) और विराट (कोहली) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, अन्य खेल देखते समय उनसे बात कर रहे हैं। ये सबसे बड़ा सीखने का अनुभव है जिसे कोई भी खिलाड़ी मांग सकता है।”
2012 में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के बाद से मैक्सवेल आईपीएल का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। आरसीबी में शामिल होने से पहले उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी खेला लेकिन वो वहां कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन आरसीबी के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को दिखाया कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं।