Advertisement

'जब तक पैर चलेंगे, तब तक आईपीएल खेलता रहूंगा'

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो तब तक आईपीएल खेलते रहेंगे जब तक उनके पैर चलेंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 06, 2023 • 13:04 PM
'जब तक पैर चलेंगे, तब तक आईपीएल खेलता रहूंगा'
'जब तक पैर चलेंगे, तब तक आईपीएल खेलता रहूंगा' (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में संपन्न क्रिकेट विश्व कप के दौरान दिखाया कि वो बिना फुटवर्क के भी विरोधी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और अब मैक्सवेल ने आईपीएल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। मैक्सवेल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) वो आखिरी टूर्नामेंट होगा जिसमें वो रिटायर होने के बाद भी खेलेंगे।

मैक्सवेल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "आईपीएल संभवत: मेरे द्वारा खेला जाने वाला आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं तब तक आईपीएल खेलूंगा जब तक मेरे पैर चलेंगे। मैं इस बारे में बात कर रहा था कि मेरे पूरे करियर में आईपीएल मेरे लिए कितना अच्छा रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं, जिन कोचों के साथ मैंने खेला है, वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिनके साथ आपको कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिलता है। आप दो महीने से एबी (डिविलियर्स) और विराट (कोहली) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, अन्य खेल देखते समय उनसे बात कर रहे हैं। ये सबसे बड़ा सीखने का अनुभव है जिसे कोई भी खिलाड़ी मांग सकता है।”

Trending


2012 में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के बाद से मैक्सवेल आईपीएल का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। आरसीबी में शामिल होने से पहले उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी खेला लेकिन वो वहां कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन आरसीबी के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को दिखाया कि वो क्या करने का माद्दा रखते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cricketnmore (@cricketnmore)

मैक्सवेल ने आगे बोलते हुए कहा, "उम्मीद है कि हमारे बहुत से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में भाग ले सकेंगे और वेस्टइंडीज जैसी परिस्थितियों में काम कर सकेंगे, जहां गेंद स्पिन होगी।"

Also Read: Live Score

मैक्सवेल ने हाल ही में संपंन्न हुए वर्ल्ड कप में जमकर गदर मचाया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में तो उन्होंने अकेले दम पर ही अपनी टीम को मैच जिता दिया। मैक्सवेल ने अंत तक नाबाद रहते हुए दोहरा शतक लगाया और पैट कमिंस के साथ मिलकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में इस जीत की भी अहम भूमिका रही।


Cricket Scorecard

Advertisement