Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Glenn maxwell ipl

'जब तक पैर चलेंगे, तब तक आईपीएल खेलता रहूंगा'
Image Source: Google

'जब तक पैर चलेंगे, तब तक आईपीएल खेलता रहूंगा'

By Shubham Yadav December 06, 2023 • 13:04 PM View: 718

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में संपन्न क्रिकेट विश्व कप के दौरान दिखाया कि वो बिना फुटवर्क के भी विरोधी गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और अब मैक्सवेल ने आईपीएल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है। मैक्सवेल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) वो आखिरी टूर्नामेंट होगा जिसमें वो रिटायर होने के बाद भी खेलेंगे।

मैक्सवेल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "आईपीएल संभवत: मेरे द्वारा खेला जाने वाला आखिरी टूर्नामेंट होगा, क्योंकि मैं तब तक आईपीएल खेलूंगा जब तक मेरे पैर चलेंगे। मैं इस बारे में बात कर रहा था कि मेरे पूरे करियर में आईपीएल मेरे लिए कितना अच्छा रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं, जिन कोचों के साथ मैंने खेला है, वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिनके साथ आपको कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिलता है। आप दो महीने से एबी (डिविलियर्स) और विराट (कोहली) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, अन्य खेल देखते समय उनसे बात कर रहे हैं। ये सबसे बड़ा सीखने का अनुभव है जिसे कोई भी खिलाड़ी मांग सकता है।”

Related Cricket News on Glenn maxwell ipl