आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच के साथ शुरू होगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से पहले लंबे समय से इंजर्ड रहने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने टीम में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
आरसीबी के खिलाड़ी को पिछले साल नवंबर में घर में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में अपना बाएं पैर फ्रैक्चर करवा बैठे थे। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि जबकि उनके बाएं पैर की चोट ठीक हो गई थी, उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने में "कई महीने" लगेंगे क्योंकि वह आगामी आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं।
चोट के बाद उनकी लेफ्ट फिबुला (Fibula Bone) की सर्जरी की गई। मैक्सवेल इसके बाद लंबे समय तक रिहैब से गुजरे। मैक्सवेल ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी की थी जहां उन्होंने सिर्फ पहला मैच खेला था। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली थी। वहीं अब मैक्सवेल लगभग दो साल बाद अपने घरेलू मैदान, चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं।