ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मैक्सवेल ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद स्पेसएक्स और टेस्ला के संस्थापक दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति एलन मस्क का ट्वीट सुर्खियों में आया।
एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, 'मैक्सवेल अविश्वसनीय थे।' एलन मस्क का यह ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया और कुछ फैंस द्वारा समझा गया कि एलन मस्क ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा नहीं था दरअसल एलन मस्क भौतिक विज्ञानी जेम्स क्लर्क मैक्सवेल के बारे में बात कर रहे थे।
Haa aaj acha khela wo, RCB ko match jitaya, Kya timing hai Elon bhai!
— Manish Pandey (मनीष पाण्डेय) (@join2manish) September 29, 2021
बता दें कि ICC T20 विश्व कप 2021 से ठीक पहले, ग्लेन मैक्सवेल ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप के लिए अपने टॉप 5 खिलाड़ियों का चुनाव किया है। ग्लेन मैक्सवेल को अपने टी20 टीम में किन्हीं पांच खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा गया था। मैक्सवेल ने ऐसे 5 खिलाड़ियों को चुना है जो दुनिया में किसी भी पांच टी 20 टीम को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।