आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। हालांकि मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है। आपको बता दे कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर पैर की चोट से उबर रहे हैं।
मैक्सवेल,जिनका पिछले नवंबर में एक अजीब दुर्घटना में अपना पैर फ्रैक्चर करवा लिया था, वो इस महीने की शुरुआत में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 3 मैचों वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन आखिरी दो मैच खेल पाए थे। नेशनल सलेक्टर जॉर्ज बेली के अनुसार, 34 वर्षीय ने अपनी वापसी को "उम्मीद से अधिक मांग" पाया और ऑलराउंडर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज के लिए फिट होने के लिए वर्तमान में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहा है।
बैंगलोर फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए वीडियो में अपनी चोट को लेकर मैक्सवेल ने कहा, "पैर ठीक है। 100% फिट होने में तो कई महीने लग जाएंगे। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मेरी टांग इतनी ठीक रहेगी कि अपना काम अच्छे से कर सकूँ।" इसके अलावा मैक्सवेल ने ये भी बताया था कि लंबे समय के बाद वो घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं।