Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB को झटका, ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, हेजलवुड को लेकर भी आई बुरी खबर

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। हालांकि मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है। आपको बता दे कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap March 30, 2023 • 11:20 AM
RCB को झटका, ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, हेजलवुड को लेकर भी आई बुरी खबर
RCB को झटका, ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, हेजलवुड को लेकर भी आई बुरी खबर (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। हालांकि मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लग गया है। आपको बता दे कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि स्टार ऑलराउंडर पैर की चोट से उबर रहे हैं।

मैक्सवेल,जिनका पिछले नवंबर में एक अजीब दुर्घटना में अपना पैर फ्रैक्चर करवा लिया था, वो इस महीने की शुरुआत में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई 3 मैचों वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन आखिरी दो मैच खेल पाए थे।  नेशनल सलेक्टर जॉर्ज बेली के अनुसार, 34 वर्षीय ने अपनी वापसी को "उम्मीद से अधिक मांग" पाया और ऑलराउंडर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज के लिए फिट होने के लिए वर्तमान में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर कड़ी मेहनत कर रहा है। 

Trending


बैंगलोर फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए वीडियो में अपनी चोट को लेकर मैक्सवेल ने कहा, "पैर ठीक है। 100% फिट होने में तो कई महीने लग जाएंगे। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मेरी टांग इतनी ठीक रहेगी कि अपना काम अच्छे से कर सकूँ।" इसके अलावा मैक्सवेल ने ये भी बताया था कि लंबे समय के बाद वो घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित हैं। 

उन्होंने कहा, "यह काफी रोमांचक है और एक बार फिर से हमारे घरेलू फैंस के सामने खेलना को लेकर काफी उत्साहित हूँ। मैं इसका इंतजार कर रहा हूं।" मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में 13 मैच खेले और 169.10 के स्ट्राइक रेट की मदद से 301 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड भी टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह वर्तमान में एड़ी की चोट से उबर रहे हैं और इस वजह से हाल ही में खेली गयी  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में 12 मैच खेले और 8.11 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट अपने नाम किये।


Cricket Scorecard

Advertisement