आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला भी गरजा और ग्लेन मैक्सवेल भी फॉर्म में लौट आए जिसकी बदौलत फैंस को वही पुरानी आरसीबी देखने को मिली।
हालांकि, इस मैच में एक बार फिर से वही पुराना नज़ारा देखने को मिला जो इस पूरे सीज़न में कई बार देखने को मिल चुका था। दरअसल, हुआ ये कि विराट कोहली के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी के लिए आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने राशिद खान को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद को वो पूरी तरह से मिस कर गए।
राशिद की ये गेंद स्टंप पर लगी और बत्ती भी जगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी और ये दृश्य देखकर हर कोई हैरान था। जब स्टंप की बत्ती जगी तो राशिद ने जश्न भी मनाना शुरू कर दिया था लेकिन जब विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अपने हाथ अपने सिर पर रख लिए तब राशिद को भी पता चला कि बेल्स नहीं गिरी और उनके भी होश उड़े हुए नज़र आए।
WTF was that! Maxwell came with Unreal luck today...! This rule should definitely change.....If the Ball hits the Stumps & Light glows, then its Out! Probably costed GT the match! #IPL2022 pic.twitter.com/natipMjY1b
— Shantanu (@Shantanu630) May 19, 2022