IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए मुकाबले को विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 38 रनों से जीतने में कामयाबी पाई है। इस मैच में आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी और विराट कोहली और रजत पाटीदार का विकेट गिरने के बाद टीम काफी मुसीबत में आ गई थी।
देवदत्त पडिक्कल और ग्लेन मैक्सवेल ने शानादार साझेदारी करते हुए टीम को मुसीबत से निकाला था। वहीं मैच के दौरान देवदत्त पडिक्कल ने मैक्सवेल के सामने उन्हीं के शॉट की नकल उतारी थी। हरभजन सिंह की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने मैक्सवेल की ही तरह स्विच हिट खेला था।
देवदत्त पडिक्कल को इस शॉट पर चार रन मिले थे वहीं शॉट लगाने के बाद उनके चेहरे पर मैक्सवेल को देखकर हल्की सी मुस्कान आ गई थी। वहीं मैक्सवेल भी देवदत्त पडिक्कल के पास जाते हैं और हंसकर उन्हें शॉट के लिए बधाई देते हुए नजर आते हैं। यह नजारा काफी मजेदार था।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 18, 2021