साउथ अफ्रीका एक बार फिर अपने पहले विश्व कप खिताब के काफी करीब पहुंचकर हार गया जिस वजह से सभी अफ्रीकी फैंस काफी दुखी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मैच में उन्हें 3 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था जिसके बाद से ही लगातार कप्तान टेम्बा बावुमा की खूब आलोचना हो रही है। आलम ये है कि बावुमा को अफ्रीकी टीम के कप्तानी पद से हटाने की ही बातें नहीं हो रही, बल्कि उन्हें टीम की कप्तानी सौंपने पर भी सवाल किये जा रहे हैं।
अब खुद टेम्बा बावुमा ने दुनिया के सामने आकर इन सब घटनाओं पर अपना रिएक्शन दिया है। बावुमा का कहना है कि जब वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम एक के बाद एक मैच जीत रही थी तब किसी को परेशानी नहीं थी, लेकिन जब उनकी टीम हारी तब ये बातें हो रही है। उन्होंने ये भी खुलासा किया है वह टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए भी तैयार थे, लेकिन उनकी टीम को उन पर पूरा भरोसा था।
बावुमा बोले, 'मैंने शुरू से ही कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति वहां खड़ा होता और कहता कि टेम्बा तुम कप्तान के पद के लिए सही व्यक्ति नहीं हो। तो मैं ख़ुशी से कप्तानी छोड़ दूंगा। ये उन लोगों का समूह है जो साल 2020 से एक साथ हैं। हम एक-दूसरे को पूरी तरह से जानते हैं, और हम जानते हैं कि हम किसके लिए खेलते हैं। मैं वो इंसान नहीं हूं जो ट्विटर या फेसबुक पर है।'