वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर डैरेन सैमी का करियर उतार चढ़ाव वाला रहा है। वो अपने करियर की शुरुआत से ही टीम से अंदर बाहर होते आये है। इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड की कई टी20 लीग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और वहां एक सराहनीय प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता।
डैरेन सैमी ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा है कि वो अपने रिटायरमेंट से पहले अपने घरेलू दर्शकों यानी सेंट लूसिया के लोगों के सामने खेलना चाहते है।
डैरेन सैमी फिलाहल सीपीएल में सेंट लूसिया जॉक्स की कप्तानी करा रहे है और उनकी टीम ने 11 में से 7 में जीत हासिल करके पहली बार सीपीएल फाइनल में जगह बनाई है। सैमी ने बतौर कप्तान भले ही टीम को बेहतरीन ढंग से चलाया हो लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। सैमी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 35 रन बनाएं है तो वहीं गेंदबाजी में भी सिर्फ एक ही विकेट हासिल करने में सफल रहे है।