Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इयान बेल इंग्लैंड टीम से बाहर

लंदन, 19 नवंबर - लंदन, 19 नवंबर - इंग्लैंड ने गुरुवार को साउथ  अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी, जिसमें इयान बेल को बाहर रखा गया है। इंग्लिश चयनकर्ताओं

Advertisement
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2015 • 06:12 PM

लंदन, 19 नवंबर - लंदन, 19 नवंबर - इंग्लैंड ने गुरुवार को साउथ  अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी, जिसमें इयान बेल को बाहर रखा गया है। इंग्लिश चयनकर्ताओं ने निक कॉम्पटन और गैरी बालांस को वापस टीम में बुला लिया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2015 • 06:12 PM

Trending

मात्र नौ टेस्ट का अनुभव रखने वाले कॉम्पटन ने आखिरी बार मई, 2013 में टेस्ट खेला था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ष टेस्ट पदार्पण करने वाले बालांस के पास 15 मैचों का अनुभव है और पिछले वर्ष एशेज विजेता रही इंग्लैंड टीम का हिस्सा भी रहे थे।

साउथ  अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले इंग्लैंड टीम दो तीन दिवसीय मैच भी खेलेगी, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।

इसके अलावा मार्क फूटिट और एलेक्स हेल्स को टेस्ट पदार्पण का मौका भी दिया गया है।

तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्टीवन फिन चोटिल होने के कारण टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

चयनकर्ता जेम्स व्हाइटेकर ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "इयान बेल पिछले कई वर्षो से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और निश्चित तौर पर वह इंग्लैंड के लिए आगे भी खेलते रहेंगे। यह काफी कठिन फैसला था, लेकिन चूंकि पिछले कुछ समय से वह रन नहीं बना पा रहे हैं, हमें लगा कि उन्हें थोड़ा आराम देने की जरूरत है ताकि वह अपने खेल पर मेहनत कर सकें।"

इंग्लैंड टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, गैरी बालांस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, निक कॉम्पटन, मार्क फूटिट, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, समित पटेल, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स टेलर, क्रिस वोक्स।

(आईएएनएस)

(आईएएनएस)


 

Advertisement

TAGS
Advertisement