आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। इस दौरान क्रिकेट के दिग्गज भी इस टूर्नामेंट के कई पहलुओं को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी एक भविष्यवाणी करते हुए उन 4 टीमों का नाम बताया है जो वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी हकदार है। इन 4 टीमों में इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शामिल है। साथ ही इस पूर्व गेंदबाज ने ये भी कहा कि इन सबके अलावा अन्य टीमों के पास भी मौका है।
एक निजी वेब पोर्टल से बात करते हुए बिशॉप ने कहा,"इंग्लैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले के साथ काफी खतरनाक है। भारत के पास उनकी टीम में कई स्टार है। न्यूजीलैंड की टीम ने ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री मारनी शुरु कर दी है और उनके पास एक खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण है। पाकिस्तान की टीम की गेंदबाजी बेहद खतरनाक है।"