आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता से कई विदेशी क्रिकेटर्स को ये डर सता रहा है कि इससे टेस्ट क्रिकेट को खतरा हो सकता है। जो लोग ऐसा सोचते हैं उनमें से एक हैं इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम, जिन्होंने फैंस और खिलाड़ियों के बीच भारत में टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता पर अफसोस जताया है और कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से फिलहाल बीसीसीआई को काफी पैसा आ रहा है लेकिन आईपीएल टेस्ट क्रिकेट को मात नहीं दे सकता है।
आईपीएल इस समय सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी टी20 प्रतियोगिताओं में से एक है। इस लीग के ऑक्शन में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा कमाई करने का मौका मिलता है। हालांकि, इसी बीच इयान बॉथम ने ये कहकर भारतीय फैंस को गुस्सा दिला दिया है कि वो सिर्फ आईपीएल को देखते हैं, टेस्ट क्रिकेट को भारत में पसंद नहीं किया जाता है।
मिरर स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बॉथम ने कहा, "आप भारत जाएंगे तो पाएंगे कि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं देखेंगे। वहां सिर्फ आईपीएल देखा जाता है। वो आईपीएल से बड़ी कमाई करते हैं और ये बहुत अच्छा भी लगता है, लेकिन उन्हें क्या लगता है कि ये कब तक चलेगा? टेस्ट क्रिकेट लगभग 100 साल से अधिक समय से यहां है। ये कहीं नहीं जा रहा है।"
Ian Botham Feels People In India Prefers IPL Over Test Cricket #IPL #BGT #INDvAUS #IndianCricket pic.twitter.com/HRvxH9UpVW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 3, 2023