Ian Chappell names three captaincy contenders to replace Aaron Finch in the shortest format (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच अभी 5 मैचों की टी-20 सीरीज जारी है। कंगारू इस सीरीज में 2-0 से पिछे चल रहे है। पहले मैच में जहां टीम को 53 रनों की बड़ी हार मिली थी वहीं दूसरे में किवियों ने मेहमानों को 4 विकेट से हराया।
टीम को मिल रही लगातार हार के बाद अब यह चर्चा जो़ड़ो पर है कि एरॉन फिंच को लिमिटेड ओवर की कप्तानी से हट जाना चाहिए।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने ऐसे 3 बड़े खिलाड़ियों के नाम लिए है जो फिंच की जगह टीम की कमान संभाल सकते हैं। इन खिलाड़ियों में टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस, विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी औऱ मोइजेस हेनरीकेस का नाम शामिल है। चैपल के अनुसार यह खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में टीम की अगुवाई कर सकते हैं।