मशहूर अंपायर इयान गोल्ड ने कहा, इन 3 महान क्रिकेटर्स की बल्लेबाजी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद थी
नई दिल्ली, 31 मई| आईसीसी इलीट पैनल के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा है कि उन्हें अंपायरिंग करते हुए सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली और जैक्स कैलिस को बल्लेबाजी करते देखना काफी पसंद था। उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली
नई दिल्ली, 31 मई| आईसीसी इलीट पैनल के पूर्व अंपायर इयान गोल्ड ने कहा है कि उन्हें अंपायरिंग करते हुए सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली और जैक्स कैलिस को बल्लेबाजी करते देखना काफी पसंद था। उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली एक बेहतरीन इंसान हैं। गोल्ड ने वेबसाइट ईएसपीएनक्रिइंफो से कहा, "जैक्स कैलिस, मुझे उनको देखना पसंद था। वह बेहतरीन बल्लेबाज थे, शानदार खिलाड़ी। सचिन भी मुझे पसंद थे और शायद विराट। मैं कुछ मायने में दुर्भाग्यशाली रहा कि मैं रिकी पोंटिंग को ज्यादा बल्लेबाजी करते हुए देख नहीं पाया। वह बेहतरीन कप्तान थे।"
कोहली के बारे में पूर्व अंपायर ने कहा, "वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो थोड़े बहुत सचिन जैसे हैं। पूरा भारत उनके पीछे रहता है, लेकिन आपको (इसका) पता नहीं चलेगा। आप किसी रेस्टोरेंट में उनके साथ जाकर घंटों बैठकर बातें कर सकते हैं। वह काफी बातें करने वाले शख्स हैं। जब आप विराट को देखते हो तो आपको लगता है कि कोई पुरुष मॉडल है, बड़ा आदमी, लेकिन वह खेल के बारे में काफी कुछ जानते हैं, इसके इतिहास के बारे में भी। शानदार शख्सियत।"
Trending
गोल्ड हाल ही में इसलिए भी चर्चा में थे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा था कि गोल्ड ने उनकी गेंद पर ग्वालियर में खेले गए वनडे मैच में सचिन को एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया था। इसी मैच में सचिन ने 200 रन मारे थे और वह वनडे में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।