Ian Healy (Image Source: IANS)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में चार मैचों की सीरीज की पिचों पर काफी ध्यान दिया जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने चिंता जताई है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हेली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर स्क्वायर-टर्नर प्रदान करने का आरोप लगाया है और इस तरह की रणनीति को अनुचित करार दिया है।
हालांकि, भारत के पूर्व कोच जॉन राइट ने हीली पर पलटवार करते हुए दावा किया कि घर में खेलने वाली टीमें अपनी टीम के अनुरूप पिच बनाने की हकदार हैं।