अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज़ का ऐलान कर दिया है। इस बार कोई भी भारतीय खिलाड़ी नॉमिनीज़ में नहीं है। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या और कामिंडू मेंडिस के साथ ट्रैविस हेड को सितंबर के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है, जबकि टैमी ब्यूमोंट, एमी मैगुइरे और ईशा ओजा को महिला वर्ग के लिए चुना गया है।
सितंबर में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में शॉर्ट फॉर्मेट सीरीज़ में 430 रन बनाने और छह विकेट लेने के बाद हेड का इस लिस्ट में आना तय था। अगर हेड को ये पुरस्का मिलता है तो ये उनका दूसरा आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड होगा।
वहीं, जुलाई 2022 में पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतने वाले जयसूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के दौरान तीन विकेट लिए थे और उसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले टेस्ट में नौ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 42 रन देकर छह विकेट शामिल थे।