Under-19 World Cup: ICC ने किया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, भारत के 4 खिलाड़ियों को मिला तोहफा
भारतीय क्रिकेट टीम बेशक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में असफल रही हो लेकिन इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी ने ईनाम दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम बेशक अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई हो लेकिन इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनकी मेहनत का ईनाम आईसीसी ने दे दिया है। आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कप्तान उदय सहारन और स्टार बल्लेबाज मुशीर खान सहित चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
बल्लेबाज सचिन धस और सौम्य पांडे अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चुने गए अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। उदय सहारन की अगुवाई वाली टीम को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 79 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यू वीबगेन को कप्तान चुना गया है। चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया के पास लाइन-अप में तीन खिलाड़ी हैं, दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें क्वेना मफाका भी शामिल हैं।
Trending
मफ़ाका ने पहले दिन से ही विश्व कप में धूम मचा दी थी। मफाका टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। आईसीसी द्वारा चुनी गई टीम ऑफ द टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है।
Remember these names
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 13, 2024
The #U19WorldCup 2024 Team of the Tournament is full of future stars https://t.co/WqABqdP5HJ
Also Read: Live Score
टूर्नामेंट की टीम ऑफ द टूर्नामेंट- लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (साउथ अफ्रीका) (विकेटकीपर), हैरी डिक्सन (ऑस्ट्रेलिया), मुशीर खान (भारत), ह्यू वेइबगेन (ऑस्ट्रेलिया) (कप्तान), उदय सहारन (भारत), सचिन धस (भारत), नाथन एडवर्ड (वेस्टइंडीज) , कैलम विडलर (ऑस्ट्रेलिया), उबैद शाह (पाकिस्तान), क्वेना मफाका (साउथ अफ्रीका), सौमी पांडे (भारत) जेमी डंक (स्कॉटलैंड)।