भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में धर्मसेना और केटलब्रा होंगे मैदानी अंपायर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 26 मार्च को होने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और
नई दिल्ली, 21 मार्च (CRICKETNMORE) । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 26 मार्च को होने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रा मैदानी अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगुले को इस मैच के लिए मैच रैफरी बनाया गया है। वहीं न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने पहला सेमीफाइनल आकलैंड में मंगलवार को होगा। इसके अलावा 29 मार्च को होने वाले फाइनल के लिए अंपायरों की घोषणा बाद में की जाएगी।
मैच अधिकारियों की नियुक्ति इस प्रकार है- 24 मार्च : न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, आकलैंड।
Trending
डेविड बून (मैच रैफरी), इयान गाउल्ड और रोड टकर (मैदानी अंपायर), नाइजेल लांग (तीसरे अंपायर) और ब्रूस आक्सेनफोर्ड (चौथे अंपायर)।
26 मार्च : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, रंजन मदुगुले (मैच रैफरी), कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलब्रा (मैदानी अंपायर), मराइस इरासमस (तीसरे अंपायर) और रिचर्ड इलिंगवर्थ (चौथे अंपायर)।
एजेंसी