ICC चेयरमैन शशांक मनोहर ने दिया बीसीसीआई को झटका, IPL फाइनल में आने से किया इनकार
13 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन शशांक मनोहर को इंडियन प्रीमियर लीग 10 के फाइनल मैच देखने के लिए इनवाइट किया था। इसके पीछा का मकसद बीसीसीआई और
13 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन शशांक मनोहर को इंडियन प्रीमियर लीग 10 के फाइनल मैच देखने के लिए इनवाइट किया था। इसके पीछा का मकसद बीसीसीआई और मनोहर के बीच के मतभेदों को कम करना था। लेकिन शशांक मनोहर ने आईपीएल 2017 के फाइनल में भाग लेने से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई मे गठित की गई प्रशासकों की समीति ने शशांक मनोहर और उनकी पत्नी वर्षा को इस खास मौके पर इनवाइट किया था। लेकिन मनोहर ने प्रशासकों की समीति को लिखे गए पत्र में कहा है कि वह आईपीएल के फाइनल मैच में भाग नहीं ले पाएंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
मुंबई मिरर मे छपी खबर के अनुसार “ मनोहर इस समय अपने परिवार के साथ महाबलेश्वर में छुट्टियां बना रहे हैं। उन्होंने कहा है कि “ पारिवारिक कारणों के चलते वह यह मुकाबला देखने नहीं आ पाएंगे। इससे पहले पिछले साल कानपुर में भारत के 500वें टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने शशांक मनोहर को इनवाइट किया था। उस समय तो वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे लेकिन उसके बाद बोर्ड से मनोहर के रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं।
आपको बता दें कि बीसीसीआई औऱ आईसीसी के बीच रेवन्यू को लेकर तनातनी चल रही है। पिछले साल आईसीसी ने बीसीसीआई को 570 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए थे। जो आईसीसी के नए रेवन्यू मॉडल के अनुसार घटकर 290 मिलियन यूएस डॉलर ही रह गए और बीसीसीआई को 280 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा।
हालांकि आईसीसी ने भारतीय बोर्ड को अतिरिक्त 100 मिलियन डॉलर ऑफर किए थे लेकिन बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया। इसके अलावा बीसीसीआई ने भारतीय टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने देने की भी बात कही थी। लेकिन बाद में फैसला लिया गया की टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप