Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईसीसी ने डे-नाइट टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को दी बधाई

आईसीसी ने दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने का ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को बधाई दी है। दोनों देशों के बीच 27 नवंबर से एक दिसंबर के बीच पहली बार दिन-रात के टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे।

Advertisement
ICC congratulates  to Australia and New Zealand fo
ICC congratulates to Australia and New Zealand fo ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 30, 2015 • 12:38 PM

दुबई, 30 जून (आईएएनएस)| आईसीसी ने दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने का ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को बधाई दी है। दोनों देशों के बीच 27 नवंबर से एक दिसंबर के बीच पहली बार दिन-रात के टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने सोमवार को कहा, "यह सराहनीय है। की देशों में दिन-रात के प्रथम श्रेणी मैचों को प्रायोगिक तौर पर आयोजित किया जा चुका है। इस बार आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आगे आए हैं, जो वास्तव में एक बड़ा कदम है।"

उन्होंने कहा, "आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच यह अपने आप में पहला मैच होगा। यह उस तथ्य की पुष्टि करता है कि क्रिकेट वास्तव में खिलाड़ियों का खेल है, हालांकि यह खेल दर्शकों का भी उतना ही है और हम पूरी दुनिया में क्रिकेट का प्रसार चाहते हैं।"

आईसीसी ने आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में गुलाबी गेंद का सफलतापूर्वक प्रयोग होने के बाद 2012 में दिन-रात के टेस्ट मैच को मान्यता दे दी। मई में मुंबई में हुई आईसीसी की कार्यसमिति की बैठक में एक बार फिर सदस्य देशों को कृत्रिम रोशनी में टेस्ट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रिचर्डसन ने इसे अपनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह टेस्ट देखने अधिक से अधिक दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए आकर्षित करना बताई।

रिचर्डसन ने कहा कि यह श्रृंखला गुलाबी गेंद से खेली जाने वाली दिन-रात की प्रायोगिक श्रृंखला होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 30, 2015 • 12:38 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement