Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने World Cup 2023 के पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,ऑस्ट्रेलिया टीम नीदरलैंड से भी पिछ़ड़ी, डालें एक नजर

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 12, 2023 • 22:56 PM
साउथ अफ्रीका ने World Cup 2023 के पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,ऑस्ट्रेलिया टीम नीदरलैंड से भी पिछ़ड़
साउथ अफ्रीका ने World Cup 2023 के पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,ऑस्ट्रेलिया टीम नीदरलैंड से भी पिछ़ड़ (Image Source: Twitter)
Advertisement

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को लखनऊ में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1983 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 118 रन से हारी थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवर में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर करते  हुए न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की यह लगातार दूसरी जीत है औऱ उसका नेट रनरेट +2.360 है। न्यूजीलैंड टेबल में दूसरे और मेजबान भारत तीसरे नंबर पर है। इन तीनों टीम के अलावा पाकिस्तान चौथी टीम है, जिसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। 

Trending


वहीं पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की हालत बहुत खराब है। लगातार दूसरी हार के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टेबल में नौंवे नंबर पर पहुंच गई है। नीदरलैंड की टीम भी पांच बार की चैंपियन टीम से आगे है। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की नेट रनरेट -1.846 है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी हार है। इस टूर्नामेंट के 48 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चार मैच हारे हैं। वहीं 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के एक वर्ल्ड कप में अपने पहले दो मैच हारे हैं। 

Also Read: Live Score

शुक्रवार को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड औऱ बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement