आईसीसी मेरा इस्तेमाल कर ठाकुर की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है- गिल्होत्रा
व्यापारी करण गिल्होत्रा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईसीसी उनका इस्तेमाल कर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की छवि खराब करने की
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE) । व्यापारी करण गिल्होत्रा ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईसीसी उनका इस्तेमाल कर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। बता दें कि आईसीसी ने गिल्होत्रा का हवाला देकर ही बीसीसीआई के सचिव ठाकुर को संदिग्ध सटोरियों से दूर रहने की सलाह दी थी।
ये भी जानें⇒ गावस्कर ने बीसीसीआई से क्यों मांगे 1 करोड़ 90 लाख रूपये
Trending
गिल्होत्रा ने कहा, मीडिया आईसीसी से क्यों नहीं पूछती कि अगर उन्होंने मुझे निगरानी सूची में रखा था तो उनके पास साफ तौर पर साझा करने के लिए कुछ होगा तो वे क्यों उसे साझा नहीं कर रहे। केवल इसलिए कि वे ठाकुर की छवि खराब करना चाहते हैं और अपने खुद के कारणों से इसके लिए मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कारण वह ही जानते हैं।आईसीसी ने रविवार को ठाकुर को यह सलाह दी थी। ठाकुर चंडीगढ़ में इस व्यापारी के साथ एक तस्वीर में दिखायी दिए थे।
गिल्होत्रा ने कहा, मैं सेलीब्रिटी, क्रिकेटरों से मिलता जुलता रहता हूं। उनमें से कुछ मेरे दोस्त हैं। अनुराग ठाकुर की तरह क्रिकेट जगत में मेरे दूसरे दोस्त भी हैं। अगर इससे मेरे कुछ गलत करने का संकेत मिलता है तो मैं आईसीसी से अनुरोध करूंगा कि अगर उन्होंने मुझे निगरानी सूची में रखा है तो किसी व्यक्ति की छवि खराब करने से पहले उन्हें जो भी संदेह, संभावनाएं हैं, उन्हें लेकर सबूत साझा करने चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है, गिल्होत्रा ने कहा, निश्चित रूप से ऐसा ही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने आईसीसी चैयरमैन एन श्रीनिवासन पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें असल में अपने ही परिवार के लोगों के साथ सटोरियों से जुड़ी जानकारी साझा करनी चाहिए, जिनकी सट्टेबाजी में संलिप्तता साबित हो चुकी है।
एजेंसी