Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंदबाजों के हित में आगे आया आईसीसी, हटाया बैटिंग पॉवरप्ले

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 27 जून (आईएएनएस)| गेंद और बल्ले के बीच संतुलन कायम रखने के उद्देश्य से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बैटिंग पॉवरप्ले खत्म करने सहित क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव की घोषणा की है। आईसीसी द्वारा घोषित ये

Advertisement
ICC CEO David Richardson
ICC CEO David Richardson ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 27, 2015 • 12:03 PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 27 जून (आईएएनएस)| गेंद और बल्ले के बीच संतुलन कायम रखने के उद्देश्य से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बैटिंग पॉवरप्ले खत्म करने सहित क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव की घोषणा की है। आईसीसी द्वारा घोषित ये बदलाव पांच जुलाई से लागू हो जाएंगे। परिणामत: क्रिकेट गेंदबाजों के लिए भी उतना ही अनुकूल हो जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 27, 2015 • 12:03 PM

15 से 40 ओवर के बीच लिए जाने वाले बैटिंग पॉवरप्ले को खत्म करने को काफी बड़ा बदलाव माना जा रहा है।  इसके अलावा आईसीसी ने शुरुआती 10 ओवरों में कैचिंग पोजिशन में अनिवार्य क्षेत्ररक्षक रखे जाने के नियम को भी हटाने का फैसला किया है।

Trending

गेंदबाजों के हित में किए गए एक और बदलाव के तहत आखिरी के 10 ओवरों में चार की बजाय पांच क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के सर्किल के बाहर लगाया जा सकेगा।

इंटरनेशनल वन डे में किए गए उपरोक्त बदलाव के अलावा इंटरनेशनल टी-20 में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।
पांच जुलाई के बाद टी-20 में सिर्फ पैर आगे होने पर ही नहीं सभी तरह के नो बॉल पर फ्री हिट मिलेगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "बेहद सफल रहे आईसीसी विश्व कप के बाद हमने इंटरनेशनल वन डे के नियमों की विस्तार से समीक्षा की। इस प्रारूप में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत तो महसूस नहीं की गई, लेकिन हमने कुछ बदलावों के जरिए इसे दर्शकों के लिए और सरल और साथ ही गेंद और बल्ले में संतुलनकारी बनाने की कोशिश की।"

ये सारे निर्णय चेयरमैन एन. श्रीनिवासन की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिए गए।  आईसीसी क्रिकेट समिति द्वारा किए गए इन बदलावों की सिफारिश को आईसीसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति ने मंजूरी दे दी है।

मुख्य बदलाव : 

- इंटरनेशनल वन डे में शुरुआती 10 ओवर में कैचिंग पोजिशन में अनिवार्य क्षेत्ररक्षक लगाए जाने की जरूरत नहीं। 

- इंटरनेशनल वन डे में 15 से 40 ओवर के बीच लिया जाने वाला बैटिंग पॉवरप्ले समाप्त।

- इंटरनेशनल वन डे में आखिरी के 10 ओवरों में 30 गज के सर्किल से बाहर चार की बजाय पांच क्षेत्ररक्षक लगाए जा सकेंगे।

- इंटरनेशनल वन डे एवं टी-20 मैचों में हर तरह के नो बॉल पर बल्लेबाज को फ्री हिट का मौका मिलेगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement