Team India को लगा एक और झटका, ICC Rankings में भी हुआ भारी नुकसान; टॉप पर हैं ये टीमें
BGT हारने के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। वो आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिग की पॉइंट्स टेबल पर भी तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
ICC Latest Test Rankings: भारतीय टीम का बीता समय कुछ खास नहीं रहा है। पहले उन्हें घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा और अब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हारकर सीरीज जीती है। इसी बीच अब भारतीय टीम को एक और झटका लग गया है। दरअसल, BGT में मिली सीरीज हार के बाद अब टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिग की पॉइंट्स टेबल पर भी तीसरे पायदान पर खिसक गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। आईसीसी ने अपने ताजा टेस्ट रैंकिग जारी कर दी है जिसके अनुसार अब भारतीय टीम दूसरे पायदान से नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को केप टाउन टेस्ट 10 विकेट से हराकर जीता है जिसके बाद अब वो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिग में 112 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।
Trending
ICC LATEST TEST RANKINGS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2025
1) Australia - 126
2) South Africa - 112
3) India - 109 pic.twitter.com/1Vq04DLdwj
आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के साथ ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के लिए क्वालीफाई करने के रास्ते भी बंद हो गए हैं। इस आईसीसी इवेंट के लिए साउथ अफ्रीका ने सबसे पहले अपना टिकट पक्का किया था, वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम इंडिया को BGT में धूल चटकाकर ये कारनामा किया। ऐसे में अब ये दोनों ही टीमें खिताबी जंग के लिए 11 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर आपस में भिड़ती नज़र आएगी। गौरतलब है कि इस आईसीसी इवेंट की भी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ही है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इंडियन टीम को तो अब टेस्ट फॉर्मेट से हटकर उनकी निगाहें ODI फॉर्मेट पर टिकने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी फरवरी के महीने में आईसीसी का एक और बड़ा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की निगरानी में आयोजित किया जाएगा जिसके दौरान टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी समय में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।