ICC Men's T20I Team of the Year 2022: इंटरनेशऩल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (23 जनवरी) को 2022 की बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल इलेवन का ऐलान किया। जिसमें भारत के तीन, इंग्लैंड, पाकिस्तान के दो-दो और श्रीलंका,जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह दी है।
टीम का कप्तान जोस बटलर को बनाया है। जून 2022 में इयोन मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर को इंग्लैंड का लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भी जीता। बटलर के साथ मोहम्मद रिजवान को दूसरा ओपनर चुना है। 2022 में उन्होंने इस फॉर्मेट में 996 रन बनाए, जो सूर्यकुमार यादव के बाद सबसे ज्यादा थे।
इसके अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव औऱ ग्लेन फिलिप्स को रखा है। कोहली ने इस 2022 में फॉर्म में वापसी की और पहले एशिया कप में जलवा दिखाया फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। सूर्यकुमार ने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1164 रन बनाए और रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज भी बने। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन कर दिया। फिलिप्स ने 21 मैच में 156.33 की औसत से 716 रन बनाए।