Advertisement

रिकी पोंटिंग ने कह दी टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात, बोले- 'मैंने पहले ही कहा था...'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav October 17, 2023 • 20:02 PM
रिकी पोंटिंग ने कह दी टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात, बोले- 'मैंने पहले ही कहा था...'
रिकी पोंटिंग ने कह दी टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात, बोले- 'मैंने पहले ही कहा था...' (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और रोहित शर्मा की इस टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद कोई भी टीम भारत को टक्कर नहीं दे पाएगी। भारतीय टीम के शानदार फॉर्म को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी रिएक्ट किया है और कहा है कि भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए पोंटिंग ने कहा कि जिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है उसे देखकर लगता है कि इस टीम को हराना हर किसी के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा। पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने शुरू से ही कहा था कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया को हराना मुश्किल होगा। उनके पास एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम है। उनकी तेज गेंदबाजी, उनकी स्पिन और उनके शीर्ष क्रम, मध्य क्रम के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं।"

Trending


पोंटिंग ने आगे बोलते हुए कहा, "उन्हें हराना बेहद कठिन होगा। लेकिन हम देखेंगे कि वो अत्यधिक दबाव में भी कैसे टिके रहते हैं।" पोंटिंग का ये बयान भी जायज है क्योंकि हमेशा देखा गया है कि जब आईसीसी इवेंट्स में नॉकआउट मैच आते हैं तो भारतीय टीम चोक कर जाती है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारतीय टीम अपनी ही सरज़मीं पर इतिहास दोहरा पाती है या एक बार फिर करोड़ों दिल टूट जाते हैं।

Also Read: Live Score

वहीं, रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "मैं अपनी उंगलियां क्रॉस करके रखूंगा। हम बहुत उत्साहित नहीं होना चाहते हैं और साथ ही बहुत कम भी नहीं होना चाहते हैं। ये एक लंबा टूर्नामेंट है, नौ लीग गेम और फिर सेमीफाइनल और फाइनल। बस संतुलन बनाए रखना है और आगे बढ़ना है। मैंने पहले भी कहा है, हमारे लिए ये एक विपक्ष था (पाकिस्तान) जिसके साथ हम खेलना चाहते थे। हम जिस भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आते हैं, वो आपको हरा सकते हैं। हमें उस विशेष दिन पर अच्छा होना होगा। अतीत और भविष्य कोई मायने नहीं रखता।"


Cricket Scorecard

Advertisement