Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकता है बदलाव, अब इतने टीमों के साथ खेला जाएगा !

13 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपने आगामी बैठक में विवादित चार दिन के टेस्ट मैच पर विचार करने के साथ-साथ पुरुष टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। टेलीग्राफ.को.यूके की...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 13, 2020 • 19:30 PM
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकता है बदलाव, अब इतने टीमों के साथ खेला जाएगा ! Images
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में कर सकता है बदलाव, अब इतने टीमों के साथ खेला जाएगा ! Images (twitter)
Advertisement

13 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपने आगामी बैठक में विवादित चार दिन के टेस्ट मैच पर विचार करने के साथ-साथ पुरुष टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। टेलीग्राफ.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी टी-20 विश्व कप में 16 से 20 टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इस समय 16 टीमें पुरुष टी-20 विश्व कप में भाग लेती है और इस साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में इतनी ही टीमें भाग लेंगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टी-20 विश्व कप को 20 टीमों का किया जाता है तो फिर इस प्रारुप के लिए आगे कई चीजों पर विचार किया जाएगा। इनमें प्रत्येक टीमों को चार या पांच ग्रुप में बांटा जा सकता है और फिर इसमें शीर्ष पर रहने वाली टीमें नॉकआउट में प्रवेश कर सकती है।

Trending


आईसीसी साथ ही अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने पर भी विचार कर रहा है और वह अमेरिका को एक बड़े बाजार के रूप में देखता है।

आईसीसी अगर टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 करता है तो इसमें अमेरिका के प्रतिनिधित्व की संभावना बढ़ेगी। आईसीसी के अगले राउंड की बैठक इस साल मार्च में होनी है।


Cricket Scorecard

Advertisement