Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान बना महाशक्तिशाली, आईसीसी ने दिया टेस्ट चैंपियनशिप गदा

लाहौर, 21 सितम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपी। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने इस प्रतिष्ठित गदा को ग्रहण किया। आईसीसी के मुख्य

Advertisement
आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी टेस्ट चैंपियनशिप गदा
आईसीसी ने पाकिस्तान को सौंपी टेस्ट चैंपियनशिप गदा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2016 • 03:23 PM

लाहौर, 21 सितम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपी। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने इस प्रतिष्ठित गदा को ग्रहण किया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने गद्दाफी स्टेडियम में मिस्बाह को यह गदा सौंपी। मिस्बाह ने इस मौके पर कहा कि गदा का यहां (लाहौर में) सौंपा जाना उपयुक्त है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2016 • 03:23 PM

ये भी पढ़ें - 500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास

आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, मिस्बाह ने कहा, "इस गदा को ग्रहण करने के लिए इस मैदान से अच्छी जगह नहीं हो सकती, जहां हमने सात साल पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला था।"

Trending

500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा

उन्होंने कहा, "यह खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए विडंबना है कि शीर्ष टीम बनने का सफर पाकिस्तान के बाहर तय हुआ।" कप्तान ने कहा, "खिलाड़ियों को घरेलू समर्थन नहीं मिल सका जबकि दर्शकों को टीम और खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से महरूम रहना पड़ा। लेकिन, मुझे विश्वास है कि हालात बदलेंगे और क्रिकेट वापस पाकिस्तान में लौटेगा।"

मिस्बाह ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम दौर में गदा पा कर बेहद खुश हैं। 

मिस्बाह ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर आईसीसी ट्रॉफी को उठाना हमेशा सपना रहा है। खेल के सबसे पुराने प्रारूप में इस सम्मान को हासिल करने वाले सिर्फ नौै कप्तानों में शुमार होना गर्व की बात है।" आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाली पांचवीं टीम है और मिस्बाह गदा हासिल करने वाले नौवें कप्तान हैं।

जरुर देखें- - क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, वायरल हुई ये खास तस्वीरें

उनसे पहले आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क, स्टीवन स्मिथ, भारत के महेन्द्र सिंह धौनी, इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस, दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ और हाशिम अमला ने यह गदा हासिल की है। 

रिचर्डसन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा, "आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा खेल के सबसे पुराने प्रारूप में शानदार खेल का परिणाम है। किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 टीम का हिस्सा होने गर्व की बात होती है। पाकिस्तान टीम इस गदा की हकदार है।"

उन्होंने कहा, "मार्च 2009 से अपने देश से बाहर खेलने के बाद भी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना प्रभावशाली बात है।" उन्होंने कहा, "आईसीसी की तरफ से मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मिस्बाह उल हक को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि टीम धीरे धीरे और मजबूत होगी। मजबूत पाकिस्तान टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बेहद जरूरी है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement