लाहौर, 21 सितम्बर| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान को टेस्ट चैम्पियनशिप गदा सौंपी। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने इस प्रतिष्ठित गदा को ग्रहण किया। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने गद्दाफी स्टेडियम में मिस्बाह को यह गदा सौंपी। मिस्बाह ने इस मौके पर कहा कि गदा का यहां (लाहौर में) सौंपा जाना उपयुक्त है।
ये भी पढ़ें - 500वें टेस्ट मैच में अश्विन रचेगें क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास
आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, मिस्बाह ने कहा, "इस गदा को ग्रहण करने के लिए इस मैदान से अच्छी जगह नहीं हो सकती, जहां हमने सात साल पहले आखिरी टेस्ट मैच खेला था।"
500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा
उन्होंने कहा, "यह खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए विडंबना है कि शीर्ष टीम बनने का सफर पाकिस्तान के बाहर तय हुआ।" कप्तान ने कहा, "खिलाड़ियों को घरेलू समर्थन नहीं मिल सका जबकि दर्शकों को टीम और खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से महरूम रहना पड़ा। लेकिन, मुझे विश्वास है कि हालात बदलेंगे और क्रिकेट वापस पाकिस्तान में लौटेगा।"
मिस्बाह ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम दौर में गदा पा कर बेहद खुश हैं।
मिस्बाह ने कहा, "एक कप्तान के तौर पर आईसीसी ट्रॉफी को उठाना हमेशा सपना रहा है। खेल के सबसे पुराने प्रारूप में इस सम्मान को हासिल करने वाले सिर्फ नौै कप्तानों में शुमार होना गर्व की बात है।" आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाली पांचवीं टीम है और मिस्बाह गदा हासिल करने वाले नौवें कप्तान हैं।