वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान, एक नाम ने बढ़ा दी इंडियन फैंस की धड़कनें
आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में एक ऐसे अंपायर का नाम भी है जिसने भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह से सज चुका है। ये मुकाबला 19 नवंबर, रविवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर्स का ऐलान भी कर दिया है और अंपायर्स की लिस्ट में एक नाम ऐसा है जिसने भारतीय फैंस को डरा दिया है क्योंकि ये अंपायर टीम इंडिया के जिस भी निर्णायक मैच में रहा है उस मैच में भारत को हार के सिवा कुछ नहीं मिला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में रिचर्ड कैटलबर्ग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ऑनफील्ड अंपायर होंगे जबकि थर्ड अंपायर जोइल विल्सन होंगे। इसके अलावा मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे। इस लिस्ट में सब ठीक है लेकिन रिचर्ड कैटलबर्ग का नाम फैंस को डरा रहा है।कैटलबर्ग 2014 से लेकर अब तक टीम इंडिया के 7 नॉकआउट मैचों में मैदानी अंपायर या थर्ड अंपायर थे और हर बार उनके रहते भारत को हार का सामना करना पड़ा।
Trending
अगर ज्यादा पीछे ना जाएं तो इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी वो टीवी अंपायर थे और नतीजा ये रहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आप इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल को भी नहीं भूले होंगे जहां न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की थी उस मैच में भी रिचर्ड कैटलबर्ग बतौर फील्ड अंपायर मौजूद थे। ऐसे में भारतीय फैंस ना डरें तो क्या करें।
Richard Kettleborough and Richard Illingworth To Officiate In IND-AUS World Cup Final!#WorldcupFinal #WorldCup2023 #CWC23 #AUSvIND #Australia #India pic.twitter.com/p9XDoagXmI
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 17, 2023
Also Read: Live Score
भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि कैटलबर्ग इस बार भारत के लिए अनलक्की ना साबित हों। वहीं, अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 150 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें से 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 57 मैचों में भारत को जीत मिली है और 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। अगर वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया आगे है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया 13 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 5 में टीम इंडिया को जीत का स्वाद मिला है। ऐसे में टीम इंडिया यही चाहेगी कि इन आंकड़ों को और बेहतर किया जाए और देशवासियों को एक और वर्ल्ड कप ट्रॉफी का तोहफा दिया जाए।