ICC T20 World Cup 2021 Warm-up matches Schedule (Image Source: Twitter)
आईपीएल के समापन के ठीक बाद यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण का आगाज होगा। आठ टीमों के बीच 17 से 22 अक्टूबर तक क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। टॉप-8 टीमें पहले ही सुपर 12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी है औऱ क्वालिफाइंग मैच के दौरान इन सभी टीमों के बीच वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे।
18 औऱ 20 अक्टूबर को यह वॉर्मअप मैच दुबई औऱ आबू धाबी में खेले जाएंगे। दोनों दिन चार-चार मुकाबले होंगे, जिसके शेड्यूल का ऐलान होगा। जिसके बाद 23 अक्टूबर से सुपर 12 राउंड शुरू होगा।
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया वॉर्मअप मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ेगी। भारत अपना पहला वॉर्मअप मैच 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी, जो रात 7.30 बजे शुरू होगा।