Advertisement
Advertisement
Advertisement

'फास्टर स्पिनर', टी-20 वर्ल्ड कप में न चुने जाने के बाद युजवेंद्र चहल ने उड़ाया सेलेक्टर्स का मजाक

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जब 8 सितंबर को भारतीय टीम की घोषणा हुई तब सबसे ज्यादा हैरानी कर देने वाली बात यह रही कि टीम में भारत के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली। चहल

Shubham Shah
By Shubham Shah September 17, 2021 • 09:25 AM
ICC T20 World Cup 2021 Yuzvendra Chahal Takes A Sly Dig At Indian Selectors After Being Snubbed From
ICC T20 World Cup 2021 Yuzvendra Chahal Takes A Sly Dig At Indian Selectors After Being Snubbed From (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जब 8 सितंबर को भारतीय टीम की घोषणा हुई तब सबसे ज्यादा हैरानी कर देने वाली बात यह रही कि टीम में भारत के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली। चहल की जगह सेलेक्टर्स ने मुख्य स्पिनर के  तौर पर राहुल चाहर को टीम में जगह दी।

चहल को टीम में शामिल न करने का कारण बताते हुए चेतन शर्मा ने बताया था कि उन्हें यूएई के मैदानों पर कोई ऐसा स्पिनर चाहिए था जो हवा में तेज गेंद फेंक सके और स्पिन के साथ-साथ गेंद में गति भी हो। हालांकि चहल ने अब आकाश चोपड़ा के एक ट्विट का जवाब देते हुए कहा है भारतीय सेलेक्टर्स का मजाक उड़ाया है।

Trending


आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए कुछ ऐसे नियम लिखे थे जो आईपीएल की सभी टीमों को यूएई की पिचों पर अपनाना चाहिए।

उन नियम में पहला था कि टॉस जीतकर हमेशा पहले बल्लेबाजी चुनो। दूसरा ये कि मिडियम पेसर्स की जगह तेज गेंदबाज को टीम में चुने। तीसरा था कि पावरप्ले में सावधानी में सावधानी से बल्लेबाजी करनी चाहिए और चौथा ये कि फास्टर स्पिनर का यहां जलवा रहेगा और वो अपनी छाप छोड़ेंगे।

आकाश चोपड़ा की इस ट्वीट का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा," फास्टर स्पिनर भईया? मजाक कर रहा हूं।"

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप टीम में स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप में 5 मुख्य स्पिनर हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

भारत का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ। यह मुकाबला दुबई के मैदान पर शाम 7:30 बजे शुरू होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement