Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC ने जारी की ताजा टी-20 रैंकिग, इंग्लैंड-पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हुआ फायदा, देखें टॉप-10 की लिस्ट

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर टॉम बैंटन तथा पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफिज ने आईसीसी की ताजा जारी इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की...

Advertisement
England vs Pakistan T20I series
England vs Pakistan T20I series (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2020 • 05:32 PM

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर टॉम बैंटन तथा पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफिज ने आईसीसी की ताजा जारी इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टॉम बैंटन ने  कुल 137 रन बनाए। इस पारी के दम पर बैंटन जो पहले टी-20 रैंकिंग में 152वें स्थान पर थे अब एक लंबी छलांग के बाद सीधे 43वें नंबर पर पहुँच गए है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2020 • 05:32 PM

दूसरी तरफ पाकिस्तान के अनुभवी मोहम्मद हाफिज ने भी इस टी-20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कुल 155 रन बनाए और जिसकी बदौलत वह टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 68वें स्थान से सीधा 44वें नंबर पर आ गए है।

Trending

दूसरी तरफ इंग्लैंड के डेविड मलान ने भी सीरीज में 84 रन बनाकर टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है। जॉनी बेयरस्टो ने भी एक पायेदान ऊपर चढ़ते हुए 23 से 22वें स्थान पर आ गए है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 869 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 824 अंकों के साथ मौजूद है। तीसरे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 820 अंकों के साथ विराजमान है।

पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने इस सीरीज में 5 विकेट हासिल किए,जिससे वह एक पायेदान चढ़कर गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गए है। 
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान 736 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे पर अफगानिस्तान के ही स्पिनर मुजीब उर रहमान 730 अंकों के साथ और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने 712 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
 

Advertisement

Advertisement