अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार, 23 सितंबर को यूएसए क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका देते हए सस्पेंड कर दिया। आईसीसी ने य़े फैसला अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) को उसके कर्तव्यों के लगातार उल्लंघन के चलते लिया है। ये निर्णय एक वर्ष की गहन समीक्षा और विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया, जिसमें यूएसए क्रिकेट की कई प्रशासनिक विफलताएं सामने आईं।
आईसीसी ने बताया कि निलंबन के पीछे सबसे बड़ा कारण एक प्रभावी और पारदर्शी शासन प्रणाली लागू करने में यूएसए क्रिकेट की विफलता रही। इसके अलावा, अमेरिका ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) से मान्यता प्राप्त करने की दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। साथ ही, ऐसी कई कार्रवाइयां भी सामने आईं जिन्होंने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की छवि को नुक़सान पहुंचाया।
ये कार्रवाई उस समय की गई है जब यूएसए क्रिकेट की पुरुष टीम ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। इसके साथ ही, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़े निवेशकों के चलते अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को भी तेज़ी से बढ़ावा मिला है। बावजूद इसके, प्रशासनिक अनियमितताओं और संगठनात्मक असफलताओं के कारण आईसीसी को सख्त कदम उठाना पड़ा।