Advertisement

आईसीसी की वनडे, टेस्ट टीम में अश्विन, समी शामिल

दुबई, 2 दिसम्बर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस वर्ष के लिए अपनी टेस्ट और एकदिवसीय टीम की बुधवार को घोषणा कर दी और इस टीम में भारत की ओर से सिर्फ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 02, 2015 • 17:20 PM
आईसीसी की वनडे, टेस्ट टीम में अश्विन, समी शामिल
आईसीसी की वनडे, टेस्ट टीम में अश्विन, समी शामिल ()
Advertisement

दुबई, 2 दिसम्बर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस वर्ष के लिए अपनी टेस्ट और एकदिवसीय टीम की बुधवार को घोषणा कर दी और इस टीम में भारत की ओर से सिर्फ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ही शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि अश्विन इस वर्ष टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन इस वर्ष अब तक टेस्ट मैचों में 55 विकेट चटका चुके हैं और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (51 विकेट) उनसे ठीक पीछे दूसरे स्थान पर हैं।

अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के अब तक हुए तीन टेस्ट मैचों में 24 विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। हालांकि अश्विन को आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में 12वें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Trending


वहीं समी को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में एकादश का हिस्सा बनाया गया है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक को आईसीसी टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और उनके अलावा इंग्लैंड से स्टुअर्ट ब्रॉड और जोए रूट को भी टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

ब्रॉड को 2009 के बाद से पांचवीं बार आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, वहीं कुक चौथी बार आईसीसी टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं और दूसरी बार उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया है। आईसीसी की इस टेस्ट टीम में आस्ट्रेलिया औ पाकिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज जोस हाजलेवुड टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, वहीं पाकिस्तान से यूनिस खान, विकेटकीपर सरफराज अहमद और स्पिन गेंदबाज यासिर शाह को कामयाबी मिली है। न्यूजीलैंड से ट्रेंट बोल्ट और केन विलियमसन टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं।

साउथ अफ्रीकी वनडे टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स लगातार चौथे वर्ष आईसीसी की एकदिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं, हालांकि इस बार उन्हें पहली बार बतौर कप्तान शामिल किया गया है। डिविलियर्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका से दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला और स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर भी इस टीम में शामिल किए गए हैं।

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले श्रीलंका के कुमार संगकारा को लगातार चौथे वर्ष आईसीसी एकदिवसीय टीम का विकेटकीपर नियुक्त किया गया है। आईसीसी एकदिवसीय टीम में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य खिलाड़ियों में तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। इससे पहले वह 2009, 2011 और 2013 में भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

आस्ट्रेलिया के स्मिथ वनडे टीम में भी शामिल किए गए हैं और उनके अलावा मिशेल स्टार्क भी इस टीम में आस्ट्रेलिया के प्रतिनिधित्व करेंगे। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को पहली बार आईसीसी वनडे टीम में जगह दी गई है और उनके अलावा न्यूजीलैंड से रॉस टेलर भी इस टीम का हिस्सा बने हैं।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS