Advertisement

हमें सरकार से अभी तक नहीं मिली मंजूरी: शहरयार

लाहौर, 18 फरवरी | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा है कि भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बोर्ड को अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। खान ने साफ

Advertisement
हमें सरकार से अभी तक नहीं मिली मंजूरी : शहरयार
हमें सरकार से अभी तक नहीं मिली मंजूरी : शहरयार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 18, 2016 • 07:30 PM

लाहौर, 18 फरवरी | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को कहा है कि भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बोर्ड को अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। खान ने साफ किया कि टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने का फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मंजूरी न मिलने के कारण लटका हुआ है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 18, 2016 • 07:30 PM

खान ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की धमकी नहीं मिली है। खान ने कहा कि अगर हम टी-20 विश्व कप से नाम वापस ले लेते हैं तो आईसीसी हम पर जुर्माना लगा देगा।

खान ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री के सचिव से बात की है। अभी तक हमें सरकार की तरफ से टीम को भारत में हो रहे टी-20 विश्व कप में भेजने की मंजूरी नहीं मिली है। अगर हम विश्व कप से अपना नाम वापस ले लेते हैं तो हमें आईसीसी को जुर्माना देना होगा।" खान ने हालांकि जुर्माने की रकम का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने कहा, "आईसीसी की हमें कानूनी कार्रवाई की धमकी देना या प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलना, इस तरह की खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। हमने सरकार से टीम को भेजने को लेकर सुझाव और मंजूरी दोनों मांगी थी। सरकार ने कहा है कि हम हालात को देखकर फैसला लेंगे।" पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 19 मार्च को धर्मशाला में मैच खेलना है।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement