ICC Women’s World Cup 2022: सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) के शतक और रचेल हेन्स (Rachael Haynes) के साथ उनकी 216 रन की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। हीली ने 107 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाये जबकि हेन्स ने 100 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इन दोनों से मिली शानदार शुरुआत के दम पर आस्ट्रेलिया बारिश के कारण 45 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा।
वेस्टइंडीज की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गई और किसी भी समय आस्ट्रेलियाई स्कोर तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी। वेस्टइंडीज 37 ओवर में 148 रन ही बना पाया। कप्तान स्टेफनी टेलर ने कैरेबियाई टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाये जबकि उसकी दो खिलाड़ी चिनेली हेनरी और अनिशा मोहम्मद चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिये नहीं उतरीं।
छह बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने सातवें खिताब के लिये फाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।