Smriti Mandhana Record: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शुक्रवार, 09 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 10वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W ODI) के खिलाफ सिर्फ 23 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) का एक 28 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 32 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ते हुए 23 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इसी के साथ उन्होंने साल 2025 में ODI फॉर्मेट में अपने 982 रन पूरे किए और ऐसा करते हुए वो एक कलेंडर ईयर में ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।
जान लें कि स्मृति मंधाना ने ये कारनामा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क को पछाड़ा है जिन्होंने साल 1997 में वनडे फॉर्मेट में 970 रन ठोके थे। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की मौजूदा कप्तान लौरा वोलवार्ड हैं जिन्होंने साल 2022 में ODI में 882 रन बनाए थे।