ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक (128 गेंदों में नाबाद 201 रन) दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। भारत औऱ साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी। सेमीफाइनल के चौथे और आखिरी स्थान के लिए अभी चार टीमों के बीच में टक्कर है, आइए जानते हैं क्वालीफीकेशन का पूरा गणित।
न्यूजीलैंड: 8 मैच में 8 पॉइंट्स, नेट रनरेट: +0.398
न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है औऱ अगर उसमें जीत मिलती हैं तो 10 पॉइंट्स हो जाएंगे औऱ टीम टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच जाएगी। बस पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से ना जीते, क्योंकि फिर नेट रनरेट का मामला आएगा।