Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के चौथे और आखिरी स्थान के लिए 4 टीमों में टक्कर, जानिए क्वालीफीकेशन का पूरा गणित

ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक (128 गेंदों में नाबाद 201 रन) दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 08, 2023 • 09:41 AM
ICC World Cup 2023 Semi Final Qualification Scenarios  Four teams are fighting for 1 place
ICC World Cup 2023 Semi Final Qualification Scenarios  Four teams are fighting for 1 place (Image Source: Google)
Advertisement

ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक (128 गेंदों में नाबाद 201 रन) दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। भारत औऱ साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी। सेमीफाइनल के चौथे और आखिरी स्थान के लिए अभी चार टीमों के बीच में टक्कर है, आइए जानते हैं क्वालीफीकेशन का पूरा गणित। 

न्यूजीलैंड: 8 मैच में 8 पॉइंट्स, नेट रनरेट: +0.398

Trending


न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है औऱ अगर उसमें जीत मिलती हैं तो 10 पॉइंट्स हो जाएंगे औऱ टीम टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंच जाएगी। बस पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से ना जीते, क्योंकि फिर नेट रनरेट का मामला आएगा। 

अगर न्यूजीलैंड हार जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी अपने मैच हार जाए। ऐसे में तीनों टीमों के 8 पॉइंट्स ही रहेंगे और फिर नेट रनरेट खेल में आएगा। 

पाकिस्तान- 8 मैच में 8 पॉइंट्स, नेट रनरेट: +0.036

बाबर आजम औऱ उनकी टीम की टीम उम्मीद करेगी की न्यूजीलैंड अपने आखिरी मैच में श्रीलंका से हार जाए। अगर ऐसा नहीं होता को पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अपने आखिरी मैच में बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।

अगर पाकिस्तान हारती है तो उसके बाहर जाने के रास्ते खुल जाएंगे, हां अगर न्यूजीलैंड औऱ अफगानिस्तान भी अपना आखिरी मैच हार जाती हैं तो मामला फंस सकता है। 

अफगानिस्तान- 8 मैच में 8 पॉइंट्स, नेट रनरेट: -0.338

अफगानिस्तान का नेट रनरेट बहुत खराब है। अफगानिस्तान क्वालीफाई कर सकती है अगर न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान अपना आखिरी मैच हार जाती है। हालांकि अगर ऐसा नहीं होता तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में अफगानिस्तान को बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। 

लेकिन अगर अफगानिस्तान हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

नीदरलैंड – 7 मैच में पॉइंट्स

नेट रनरेट के मामले में नीदरलैंड की हालत अफगानिस्तान जैसी ही है। सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए नीदरलैंड को अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। जो भारत औऱ इंग्लैंड के खिलाफ होने हैं औऱ फिर उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच हार जाएंगे। अगर

ऐसा नहीं होता तो नीदरलैंड बाहर हो जाएगी। 

गौरतलब है कि मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, श्रीलंका औऱ बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी क्वालीफीकेशन

Also Read: Live Score

होस्ट देश समेत पॉइंट्स टेबल की टॉप 8 टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेगी। होस्ट पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड,और अफगानिस्तान क्वालीफाई कर चुकी है। इन टीमों के 8 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हैं। आखिरी 2 स्थान के लिए बांगलादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड औऱ इंग्लैंड के बीच टक्कर है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement