28 अक्टूबर। पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खेली जा रही क्वालीफाई राउंड में पापुआ न्यू गिनी की टीम ने इतिहास रचते हुए 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में सफलता पाई।
पापुआ न्यू गिनी ने दुबई में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में केन्या पर 45 रनों से जीत दर्ज कर इस खास मुकाम को हासिल किया। आपको बता दें कि पापुआ न्यू गिनी को टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के मैच के परिणाम पर निर्भर रहना था।
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच को नीदरलैंड की टीम को 12.3 ओवर में हराना था लेकिन नीदरलैंड की टीम ऐसा करने में असफल रही जिसके कारण पापुआ न्यू गिनी की टीम क्वालीफाई करने में सफल रहे। हालांकि नीदरलैंड ने 17 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाकर स्कॉटलैंड को हरा दिया लेकिन पापुआ न्यू गिनी को क्वालीफाई करने से नहीं रोक पाई।