ICC ने की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीखों की घोषणा, इस मैदान पर खेला जाएगा महामुकाबला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे एडिशन के फाइनल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। WTC Final 7 से 11 जून 2023 तक इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। 12 जून को
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे एडिशन के फाइनल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। WTC Final 7 से 11 जून 2023 तक इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है। इस मैदान पर 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। दो साल के अंतराल में 24 टेस्ट सीरीज में 61 टेस्ट मैचों के बाद टेस्ट चैंपियनशिप गदा के लिए यह फाइनल खेला जाएगा।
2021 में साउथेम्पटन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर टेस्ट गदा जीता था।
Trending
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचनी की रेस में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम है। पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ऊपर है औऱ उसके बाद भारत की टीम है। भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। जिसके बाद फाइनलिस्ट को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।
WTC final to start on June 7 in Oval!#CricketTwitter #WTCFinal pic.twitter.com/PSyA8rWPV1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 8, 2023
इसके अलावा श्रीलंका औऱ साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल की रेस में बनी हुई है। दोनो टीमे क्रमश: तीसरे औऱ चौथे नंबर पर काबिज हैं। साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, वहीं श्रीलंका की दो टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले के मुकाबले
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट) - नागपुर, भारत, 9-13 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट) - दिल्ली, भारत, 17-21 फरवरी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीसरा टेस्ट) - धर्मशाला, भारत, 1-5 मार्च
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चौथा टेस्ट) - अहमदाबाद, भारत, 9-13 मार्च
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सीरीज
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट) - सेंचुरियन, साउथ अफ्रीका, 28 फरवरी-4 मार्च
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (दूसरा टेस्ट) - जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका, 8-12 मार्च
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सीरीज
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (पहला टेस्ट) - क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड, 9-13 मार्च
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (दूसरा टेस्ट) - वेलिंगटन, न्यूजीलैंड, 17-21 मार्च