10 गेंदों पर 100 रन! क्रिकेट में ये नया नियम जोड़ना चाहते हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए कई नए नियम समय-समय पर जोड़े जाते हैं और इसी बीच अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी एक ऐसे नए नियम को दुनिया के सामने रखा है जो वो चाहते हैं कि जल्द-जल्द लागू हो। दरअसल, हाल ही में पत्रकार विमल कुमार से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने इस पर बातचीत की। रोहित ने जिस नियम को दुनिया के सामने रखा अगर वह लागू हो जाता है तो एक बल्लेबाज महज 10 गेंदों पर ही 100 रन ठोक सकता है।
जी हां, रोहित चाहते हैं कि एक बल्लेबाज को एक गेंद पर 10 रन तक मिल सके। लेकिन ऐसा करने के लिए बल्लेबाजों को अपनी भुजाओं की ताकत दिखानी होगी। यानी बल्लेबाजों को उनके छक्के पर रन दूरी के अनुसार मिले। अगर एक बल्लेबाज 100 मीटर का छक्का मारता है तो उन्हें 10 रन मिले।