अब कोच रवि शास्त्री ने धोनी के फ्यूचर प्लान को लेकर कही ऐसी बात, वापसी करना है तो सबसे पहले करें ऐसा (Twitter)
9 अक्टूबर। धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं लेकिन फैन्स और क्रिकेट पंडित उनके बारे में बात करते रहते हैं। अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने धोनी के फ्यूचर प्लान को लेकर बात की है।
रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कहा कि यदि धोनी को आगे खेलना है और कमबैक करना है तो इसका फैसला उन्हें खुद करना है। शास्त्री ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद से मैं उनसे नहीं मिला हूं।
यदि धोनी को खेलना है तो उन्हें पहले तो खेलना शुरू करना होगा फिर टीम में वापसी के बारे में सोचना होगा। कोच शास्त्री ने कहा कि अभी उसने खेलना शुरू नहीं किया है और यदि उसे टीम में आना है तो यकिनन चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी देनी होगी।