Advertisement
Advertisement
Advertisement

'फिंच चोटिल हैं तो, मैं बनूंगा कप्तान', वनडे में कप्तानी करना चाहता है यह खिलाड़ी

पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। उसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के दौरान रन लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी। हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विकेटकीपर...

Advertisement
If I get an opportunity to captain, I'll jump at it - Matthew Wade after Finch's injury
If I get an opportunity to captain, I'll jump at it - Matthew Wade after Finch's injury (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 18, 2021 • 12:22 AM

पांचवें टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। उसके बाद उन्हें बल्लेबाजी के दौरान रन लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 18, 2021 • 12:22 AM

हालांकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया की ऑफिशियल क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा है कि अगर फिंच ठीक नहीं होते है तो वह टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार है।

Trending

वेड ने कहा,"मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं कप्तानी कराने के लिए तैयार हूं। मैंने टी-20 में भी कप्तानी कराई है और हमारे टीम में कई जिम्मेदार खिलाड़ी है। मोइजेस एक अच्छे विकल्प हैं। एडम जाम्पा भी दिन पर दिन अच्छे होते जा रहे हैं। स्टार्क और हेजलवुड भी अपने हिसाब से ठीक है। अभी कप्तानी करनी थोड़ी आसान है क्योंकि आपके पास टीम में अभी कई अनुभवी खिलाड़ी इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।"

वेड ने आगे बात करते हुए कहा कि आगे वनडे सीरीज में पता नहीं क्या होगा। उन्होंने कहा कि अगर फिंच खेलते है तो मुझे मौका नहीं मिलेगा। लेकिन अगर वो चोट से नहीं उतर पाते तो मेरे लिए मौका बन सकता है।

Advertisement

Advertisement