If India are looking to groom a new captain, then KL Rahul can be looked at, Sunil Gavaskar (Image Source: Google)
17 सितंबर 2021 को वर्ल्ड क्रिकेट में एक सनसनी मच गई जब भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए यह बताया कि यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वो भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे।
इसके बाद कई क्रिकेट दिग्गजों सहित फैंस के इसके अलग-अलग रिएक्शन आए और सभी के जुबान पर बस एक ही बात चल रही है कि कोहली के बाद का अगला टी-20 कप्तान कौन होगा।
इसी क्रम में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को अब टीम के अगले टी-20 कप्तान के तौर पर केएल राहुल की तरफ देखना चाहिए और साथ ही उन्हें भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी देकर निखारने का काम करना चाहिए।