वानखेड़े या ईडन गार्डन? भारत सेमीफाइनल में पहुंचा तो यहां खेला जाएगा महामुकाबला
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो गई है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच होगा, वहीं 19 नवंबर को दो फाइनलिस्ट टीमें एक-दूसरे के सामने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विजेता के खिताब के लिए भिड़ती नज़र आएगी।
शेड्यूल की घोषणा होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में हो सकते हैं, लेकिन नवंबर के महीने चेन्नई के मौसम के हाल का ध्यान में रखकर बीसीसीआई ने यह अहम मुकाबले मुंबई और कोलकाता में करवाने के फैसले किये हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
Trending
If India qualifies for the semi-finals, they will play in Mumbai unless playing against Pakistan, in which case they will play in Kolkata! pic.twitter.com/eZNGpuKsWM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 27, 2023
इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पीटीई की खबर के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाती है तो ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में करवाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में सेमीफानल मैच के वेन्यू स्वैप होने की संभावनाएं हैं। बता दें कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, लेकिन कुछ मामलों में यह संभव है। अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच होता है तो ऐसे में यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित करवाया जा सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टॉप चार में रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। पहले नंबर पर होने वाली टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में नंबर चार पर रहेनी वाली टीम के साथ होगा। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेगी।