India vs New Zealand Test 2020 (BCCI)
19 फरवरी,ऩई दिल्ली। भारत के खिलाफ 21 फरवरी से वैलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
न्यूजीलैंड अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो यह टेस्ट क्रिकेट में उसकी 100वीं जीत होगी। इस फॉर्मेट में 100 जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड दुनिया की सातवीं टीम बन जाएगी। न्यूजीलैंड ने अब तक 440 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 99 मे जीत और 175 मैचों में हार मिली है। जबकि 166 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 393 टेस्ट मैच जीते हैं। इसके बाद इंग्लैंड (371), वेस्टइंडीज (174), साउथ अफ्रीका (165), भारत (157) और पाकिस्तान (138) उन टीमों में शुमार है जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं।